सामुदायिक भवन में थाना खोलने के विरोध में कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। मेन मालोला रोड स्थित सामुदायिक भवन में प्रस्तावित अस्थायी गांधी नगर थाना खोलने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने सोमवार को ज़िला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने सामुदायिक भवन में थाना न खोलने की माँग की है।
चारभुजा मंदिर के पास स्थित इस सामुदायिक भवन का उपयोग वार्ड नंबर 66 से 69 तक की मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय जनता सामाजिक आयोजनों, विवाह समारोहों और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए करती रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा यह भवन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलती है। प्राइवेट वाटिकाओं में आयोजन करना उनके लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इसी भवन में चुनाव के दौरान मतदान केंद्र भी बनाया जाता है और परिसर में क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल चारभुजा मंदिर भी स्थित है, जहाँ नियमित रूप से धार्मिक आयोजनों, कथाओं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
ज्ञापन के माध्यम से निवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गांधी नगर थाना खोलने के लिए किसी अन्य उपयुक्त स्थान की पहचान की जाए, जिससे स्थानीय जनता के सामाजिक, धार्मिक और लोकतांत्रिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
