रूपपुरा में नीलगाय मामले और कोयला भट्टियों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा जिले के मांडल उपखंड के रूपपुरा लुहारिया गांव में सदर मुस्तफा खान के नेतृत्व में क्षेत्र के कई लोगों और एसडीपीआई जिला कमेटी के सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देते हुए सदर मुस्तफा खान ने बताया कि हाल ही में रूपपुरा लुहारिया क्षेत्र में एक नीलगाय की हत्या का मामला सामने आया था, जिसमें संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके बावजूद क्षेत्र के कुछ लोग नीलगाय को गोवंश बताकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस पर सख्ती से कार्रवाई करे, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।
इसके साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि रूपपुरा लुहारिया के आसपास हाल के दिनों में कोयला भट्टियों के ध्वस्तीकरण के नाम पर गरीब मजदूरों का भट्टियों में रखा कच्चा माल और कोयला जब्त किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को भारी नुकसान हो रहा है। इस कार्रवाई को तत्काल रुकवाने की मांग भी प्रशासन से की गई है।
इन दोनों मामलों में प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक हस्तक्षेप की मांग करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर लुहारिया से आरिफ खान और अमजद खान, रूपपुरा से फारुख खान, शौकीन खान और बबलू खान, एसडीपीआई से जिला महासचिव आजाद जावेद, एसडीपीआई पार्षद हाजी सलीम अंसारी, भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी, मांडल से आरिफ मोहम्मद बिसायती, जमील खान सहित गांव के कई लोग मौजूद रहे।
