सूदखोरों से परेशान मोबाइल व्यवसायी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

X

भीलवाड़ा (संपत माली)। शंभुपुरा के एक मोबाइल व्यवसायी ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आज जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है।

शाहपुरा में किराये की दुकान से मोबाइल का व्यवसाय करने वाले शंभुपुरा निवासी महावीर प्रसाद गुर्जर ने बताया कि उन्होंने दिलीप गुर्जर से 25 लाख रुपये उधार लिए थे। जिसके बदले में उन्होंने 1 करोड़ रुपये, जिसमें कुछ नकद और कुछ फोन पे के माध्यम से भुगतान किया है। इसके अलावा, उसके पास जमीन व मकान भी नहीं बचा है। इसके बावजूद, सूदखोर उनसे 40-45 लाख रुपये और बकाया बता रहे हैं। इसी परेशानी से तंग आकर आज महावीर प्रसाद कुमावत ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा से न्याय की गुहार लगाई है।

Tags

Next Story