आरसी व्यास कॉलोनी में 15.28 करोड़ की लागत से होगा बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर का निर्माण, हुआ भूमि पूजन

भीलवाड़ा। राज्य सरकार की परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 के अंतर्गत भीलवाड़ा शहर में एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को आरसी व्यास कॉलोनी स्थित प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर स्थल पर सांसद श्री दामोदर अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, नगर विकास सचिव ललित गोयल, ओएसडी चिमन लाल, अधीक्षण अभियंता राजू बडारिया सहित न्यास के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्य सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए ₹15.28 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर निविदा आमंत्रित की गई थी। निर्माण कार्य हेतु मैसर्स पवन कुमार जैन को ₹1453.02 लाख का कार्यादेश जारी किया गया है। कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 24 माह की अवधि में पूर्ण किया जाएगा।
निर्मित होने वाला कन्वेंशन सेंटर शहर के लिए एक आधुनिक एवं बहुउद्देशीय सुविधा केंद्र होगा। इसमें भव्य बैंकेट लॉन, मल्टीपरपज हॉल, एसी रूम्स, सूट रूम, 50 सीट क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस रूम, रिसेप्शन एवं वेटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भीलवाड़ा शहर की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ संपन्न कराया जाएगा।
