उपनगर पुर की उड़न छतरी पर नया 65 फिट ऊँचा भगवा ध्वज विधिविधान के साथ लगाया

X
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा जिले की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक पुर में स्थित उड़न छतरी पर मेवाड़ का सबसे ऊंचा भगवा ध्वज 2017 में लगाया गया था जो कि बारिश व हवा से क्षतिग्रस्त हो गया था।
क्षतिग्रस्त ध्वज को उतारकर आज उसके स्थान पर दशम सेवा समिति द्वारा समाज के सहयोग से नया 65 फिट ऊँचा भगवा ध्वज विधिविधान के साथ लगाया गया, नया ध्वज लगने से उड़न छतरी पर पर्यटकों का तांता लग गया। यह भगवा ध्वज दूर-दूर से दिखाई देता है जो आने-जाने वालों को आकर्षित करता है|
Next Story
