आई. टी. आई. स्तर पर महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता हेतु एक नई पहल

आई. टी. आई. स्तर पर महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता हेतु एक नई पहल
X

भीलवाड़ा: /राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाड़ा के उपनिदेशक श्री अरविंद कुमार मान एवं अधीक्षक श्री फैजल खान ने बताया राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उद्योगों में संचालित मशीनों की अपेक्षाकृत कम से कम मशीनी उपयोग व हस्त चलित औजारों की सहायता से सैनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीन का निर्माण कर दक्षता और कौशल के क्षेत्र में एक मिसाल साबित की है। संस्थान के वरिष्ठ अनुदेशक यशवंत कुमार सक्सेना ने बताया कि उनके तकनीकी अनुशन में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दो सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीनों का निर्माण किया गया। इस कार्य में अनुदेशक रतन लाल कुमावत व आशीष ओझा का सहयोग व तकनीकी कार्य प्रशंसनीय रहा। दोनों ही प्रकार की मशीनें अवलोकनार्थ एवं तकनीकी सूक्ष्मता की जानकारी लेने के लिए संस्थान में उपलब्ध है। जिसका उद्देश्य युवाओं में सृजनता,आत्मनिर्भरता, कौशल और दक्षता विकसित करना है ।कम लागत की ये सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीनें महिला सशक्तिकरण हेतु सार्वजनिक स्थानों,राजकीय व गैर राजकीय संस्थानों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों में स्थापित की जा सकती है।

  • 1
  • 2

  • Next Story