’’निधी आपके निकट’’ कैम्प का आयोजन

’’निधी आपके निकट’’ कैम्प का आयोजन
X

भीलवाडा । कर्मचारी भविष्य निधी संगठन उदयपुर की ओर से सोमवार को मेवाड़ चैम्बर भवन में भविष्य निधी से जुडी समस्याओं के निराकरण के लिए ’’निधी आपके निकट’’ कैम्प का आयोजन होगा।

मेवाड़ चैम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि भविष्य निधी को लेकर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं भविष्य निधी, पेंशन और बीमा संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिल क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर की ओर से हर माह जिला स्तर पर कैम्प आयोजित किया जाता है। मेवाड़ चैम्बर में नवम्बर माह में हुई सेमीनार में लिए गये निर्णय के अनुसार यह कैम्प सोमवार को प्रातः 11 बजे से मेवाड़ चैम्बर भवन, नागौरी गार्डन, भीलवाडा में आयोजित किया जा रहा है। उदयपुर कार्यालय के ईओ मुकेश कुमार एवं अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेगें।

Next Story