विधायक खेल विकास योजना के तहत नन्हे खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

भीलवाड़ा। विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से समाजसेवी उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिवस के अवसर पर नन्हे बच्चों के लिए एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन स्थानीय एसएमएम गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड पर किया गया।
आयोजक सचिव एवं फुटबॉल कोच महेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विधायक खेल विकास योजना से जुड़े 6 सेंटरों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान मोदी ग्राउंड सेंटर की दोनों टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जवाहर फाउंडेशन के रजनीश वर्मा और लोकेंद्र पांडया ने फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के भीलवाड़ा प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि फाउंडेशन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कला, साहित्य, खेलकूद, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और भीलवाड़ा शहर में अग्रणी संस्थानों में गिनी जाती है। फाउंडेशन के सदस्य वैभव जोशी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सफल मार्गदर्शन प्रदान किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ नन्हे बच्चों के लिए दौड़, रस्साकशी और हूला हूप जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। फुटबॉल मैचों में रौनक, तेज सिंह, ध्रुव, मोहित और राघव ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
समापन समारोह में विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल टांक, कमल कोठारी, फुटबॉल कोच मिथिलेश, विधायक खेल विकास योजना की प्रशिक्षक मनीषा सोलंकी, कोमल शर्मा, पलक राजपूत और दिनेश सोलंकी ने बच्चों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में खेल विकास योजना के संयोजक अजीत जैन और विवेक नीमावत ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
