रेल यात्री की जेब से मोबाइल ले उड़ा उचक्का

X
By - bhilwara halchal |14 Jun 2024 2:52 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। ट्रेन में सफर के दौरान सीट पर सो रहे यात्री की जेब से उचक्का मोबाइल चुरा ले गया।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, रामगंज चौकी के पा, अजमेर निवासी मनीष पुत्र योगेंद्रप्रसाद शर्मा दिल्ली सराय रोहिल्ला, इंदौर साप्ताहिक ट्रेन में अजमेर से इंदौर की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान शर्मा ने अपना मोबाइल शर्ट की जेब में रखा और सीट पर सो गये। भीलवाड़ा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर शर्मा की नींद खुली तो उन्हें मोबाइल नहीं मिला। शर्मा ने जीआरपी चौकी में रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई।
Next Story
