टायर फटने के बाद बेकाबू होकर ट्रक से भिड़ी पिकअप पलटी, तीन लोग घायल

भीलवाड़ा | जयपुर–उदयपुर नेशनल हाईवे 48 पर मांडल चौराहे के समीप गुलाबपुरा से भीलवाड़ा जा रही एक पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट गई।हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सरदार बंजारा (40 ), शंकर बंजारा (17 ) और बबलू बंजारा (20 ) के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट प्रभु प्रजापत एवं मेल नर्स गिरिराज पायक ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उप जिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, भीलवाड़ा रेफर किया।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
