भादवी बीज पर निकाली ध्वजा निशान की शौभायात्रा
चांदरास गांव के रेगर समाज द्वारा भादवी बीज के अवसर पर बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर धर्मध्वजा (निशान) की भव्य शौभायात्रा निकालीं गई।
यह शौभायात्रा रेगर बस्ती स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर से रवाना हुई जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए जिनमें चारभुजानाथ मंदिर, बस स्टैंड स्थित मंशापूर्ण महादेव मन्दिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर होकर नगर भ्रमण करती हुई पुनः बाबा रामदेव मन्दिर पर पहुँचीं जहां उसे रेगर समाज के भक्तों द्वारा बाबा के जयकारों के साथ मन्दिर के शिखर पर चढ़ाया गया। इस दौरान शौभायात्रा का गांव में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया। वही शौभायात्रा में महिलाएं व पुरुष रंगबिरंगी वेशभूषाओं में सजधज कर डिजे की धुन पर नाचते झुमते हुए बाबा के भजनों पर जयघोष करते हुए चल रहे थें। बाद इसके मन्दिर में बाबा रामदेव जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया (उजाली बीज) के अवसर पर समाज के सभी महिला पुरुषों ने सामूहिक रूप से बाबा के नाम पर व्रत रखा जिसका धर्मध्वजा (निशान) चढ़ाने के बाद में सभी ने अपने-अपने घर बनाएं व्यंजनों से व्रत खोला। आज की इस शौभायात्रा का कार्यक्रम चाँदरास ग्राम के समस्त रेगर समाज द्वारा किया गया।