लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर गाजे-बाजे के शोभायात्रा निकाली

X
By - मदन लाल वैष्णव |30 Jan 2026 12:50 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) गेणोली गांव में लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज की पावन जन्मोत्सव के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तेजाजी महाराज की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली जो मुख मार्ग से भजनों पर श्राद्धलु नाचते गाते हुए जहां श्री तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई शोभायात्रा में भजनों पर नाचते हुए तेजाजी महाराज मंदिर में संपन्न हुई।
Tags
Next Story
