एकादशी पर श्री श्याम गुणगान का आयोजन, भजन संध्या कल

भीलवाड़ा |काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर में 30 दिसंबर 2025, मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर भक्ति व श्रद्धा से परिपूर्ण श्री श्याम गुणगान का आयोजन किया जाएगा। यह भजन संध्या संध्या 7:15 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक राहुल जादम (किशनगढ़) अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति (रजि.), काषीपुरी धाम, भीलवाड़ा के तत्वावधान में किया जा रहा है। समिति ने समस्त श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
इसी के साथ समिति द्वारा आगामी 7 दिवसीय (22से28फरवरी)फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए 22 फरवरी को तीनबाणधारी बाबा श्याम के समक्ष मनोकामना पूर्ति हेतु रक्तअर्पण महोत्सव का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें क्षेत्रवासियों से सहभागिता की अपील की गई है। श्याम बाबा की कृपा से होने वाले इन आयोजनों को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
