सड़क सुरक्षा माह में जनजागरूकता साइकिल रैली 11 जनवरी को

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु रविवार 11 जनवरी को भीलवाड़ा साइकिल क्लब के तत्वावधान में एक जनजागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः 09:00 बजे स्टेशन चौराहा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः स्टेशन चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर सम्पन्न होगी।
रैली में भीलवाड़ा साईकल क्लब सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, डीटीओ स्टाफ, विभिन्न सामाजिक संगठनों व एनजीओ के सदस्य भाग लेंगे। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से जुड़े संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए साइकिल क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से समय पर पहुंचकर इस राष्ट्रीय जनजागरूकता अभियान में सहभागिता करने की अपील की।
