नशा मुक्ति भारत अभियान” के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न

भीलवाड़ा |विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति संगठन दुर्गा वाहिनी, भीलवाड़ा महानगर के तत्वावधान में “नशा मुक्ति भारत अभियान” के अंतर्गत एक व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुभाष नगर, श्री राम मंदिर के पीछे स्थित राम पार्क में किया गया।
दुर्गा वाहिनी की महानगर संयोजिका यशोदा मंडोवरा ने बताया कि यह अभियान देशभर में समाज को नशे की बुराई से मुक्त करने, युवाओं को सही दिशा देने तथा परिवारों को टूटने से बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका भारत आसवानी ने कहा कि नशा आज समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुका है, जिससे निपटने के लिए मातृशक्ति की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं एवं माताओं-बहनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा नशामुक्त, संस्कारयुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संदेश देना रहा।
कार्यक्रम के वक्ता ओम प्रकाश जी बुलिया ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया गया कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को कमजोर करता है तथा अपराध, घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी और गंभीर बीमारियों को जन्म देता है।
दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने उपस्थित नागरिकों से नशे से दूर रहने, अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी जागरूक करने और इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशा न करने एवं नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने का संकल्प भी दिलाया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों ने भाग लिया दुर्गा वाहिनी से अम्बिका भट्ट, नेहा नागर विजयलक्ष्मी , मानवी, लक्ष्मी सेन आदि
