रात के अंधेरे में डकैती, लेकिन कानून का कहर पड़ा भारी, कोतवाली पुलिस ने 4 लाख की लूट का किया खुलासा, चार शातिर बदमाश दबोचे

भीलवाड़ा BHN। शहर में भी व्यापारी के साथ डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने बेनकाब कर दिया। इस गुटखा व्यापारी से स्कूटी सहित चार लाख रुपये की डकैती करने वाले चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अन्य की तलाश की जा रही है।
घर की चौखट पर हमला, व्यापारी से चार लाख की लूट
घटना 12 जनवरी 2026 की रात करीब 10:40 बजे की है। गुटखा व्यापारी नारायण दास पुत्र भगवान दास सिंधी, दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह शास्त्री नगर में अपने घर के सामने पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे 4–5 युवकों ने अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और स्कूटी की डिक्की में रखे लगभग चार लाख रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी व्यापारी की स्कूटी भी छीनकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित के अनुसार बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे, उनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, जिससे उनकी पहचान तुरंत संभव नहीं हो सकी। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम देकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
मामले की गंभीरता देखते ही पुलिस आई हरकत में
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर तेज गति से जांच शुरू की। डकैती जैसी गंभीर वारदात को चुनौती मानते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और शहर में नाकाबंदी करवाई गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, रास्तों का नक्शा तैयार किया और संदिग्ध गतिविधियों की गहन पड़ताल की। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधियों तक पहुंच बनाई गई।
सीसीटीवी ने खोला राज, आरोपी टूटे पूछताछ में
लगातार मेहनत के बाद पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को डिटेन कर कड़ी पूछताछ की। शुरू में आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्त पूछताछ में टूट गए और डकैती की वारदात स्वीकार कर ली।
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले से गुटखा व्यापारी की रेकी की थी, उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और फिर सुनसान स्थान देखकर वारदात को अंजाम दिया।
पूर्व नियोजित थी वारदात, संगठित गिरोह का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि यह वारदात पूरी तरह पूर्व नियोजित थी। आरोपियों ने मोटरसाइकिलों से व्यापारी का पीछा किया, मौका मिलते ही उसे रोका और हमला कर स्कूटी सहित नकदी लूट ली।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें काना उर्फ कन्हैया लाल,विक्रम उर्फ विक्की,राजू व किशन शामिल हैं। बरामदगी के प्रयास जारी फिलहाल आरोपियों से लूटी गई नकदी और स्कूटी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह गिरोह अन्य लूट और डकैती की घटनाओं में भी शामिल तो नहीं रहा।
इन चार बदमाशों की हुई गिरफ्तारी, घोषित था इनाम
काना उर्फ कन्हैया लाल 21 पुत्र लक्ष्मीनारायण कुम्हार निवासी डी ब्लॉक, देव छाया थाना सदर, विकम उर्फ विक्की 20 पुत्र बाबूलाल दरोगा निवासी सरकारी स्कुल पानी की टंकी के पास बडलियास, राजु 20 पुत्र प्रभूलाल नायक निवासी रावला की गली के पास रूपाहेली थाना सदर और किशन 20 पुत्र रतन लाल रेगर निवासी रेगरां का झोपडा, करेड थाना बडलियास । डकैती के इन आरोपितों पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
