छात्राओं की श्रृंखला से *संविधान* बनाकर, दिलाई जागरूकता शपथ

भीलवाड़ा । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर में आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नौरत पानगड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी की अध्यक्षता में छात्राओं की श्रृंखला से *संविधान* शब्द बनाकर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता लता परिहार के अनुसार शपथ से पूर्व अतिथियों द्वारा छात्राओं को मतदान हेतु जागरुक करते हुए घर पर अपने अभिभावकों ,परिवार जनों से अभी चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के महत्व के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें दिए जा रहे परिगणना प्रपत्र को अनिवार्यत ऑनलाइन, ऑफलाइन भरवाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जोशी ने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर रही छात्राओं को अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से अग्रिम मतदाता पंजीकरण करवाने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार के सावित्री वैष्णव, संगीता व्यास, भावना शर्मा, सपना बलाई, मीना सिंघवी, रामजस रेगर ,कुलदीप सिंह, अनिल कुमार , बैनाथ बेरवा का विशेष सहयोग रहा।
