पारोली मे श्रीमद् भागवत कथा 26 जनवरी से आयोजन

X
By - vijay |20 Jan 2026 6:46 PM IST
आकोला(रमेश चंद्र डाड)पारोली ग्राम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन 1008 निर्मल राम महाराज (दांतडा धाम पीठाधीश ) के मुखारविंद से रसास्वादन होने जा रहा है।
इस आयोजन को लेकर आयोजनकर्ता चेचानी परिवार द्वारा व ग्रामवासीयों की उपस्थिति में कथा होने जा रही है। यह कथा 26 जनवरी 2026 प्रातः 10:00 बजे 1008 लक्ष्मी नाथ जी महाराज (बड़ा मंदिर) पारोली से विभिन्न मार्गो से होती हुई गाजे बाजे के साथ श्रीमद् भागवत शोभायात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल पेच एरिया तक पहुंचेगी। जो दिनांक 26 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक समय दोपहर 12:15 बजे से 4:15 तक भक्तजन कथा का आनंद लें पायेंगे। धर्म नगरी बसस्टैंड पेच एरिया में सैकड़ों देवतुल्यजनो, धर्म प्रेमीयो एवं सामाजिक कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
Next Story
