श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन 28 को

भीलवाड़ा । शारदीय नवरात्री के पावन पर्व पर श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया जायेगा |
आयोजन संयोजक अमित काबरा ने बताया कि मासिक सुन्दरकाण्ड पाठ ग्रुप एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान मे सुखाड़िया नगर कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे पर्यावरण की सुरक्षा के साथ 251 कन्याओ का सामूहिक पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन प्रातः 10 बजे विधि विधान से सामूहिक आरती के साथ किया जाएगा , मंदिर पुजारी जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष मंदिर परिसर मे कन्या पूजन का आयोजन भव्यता के साथ मनाया जाता है और इस वर्ष आयोजन कमेटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आयोजन मे सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया हैं जिसके लिए आयोजन कमेटी सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही है |
