अमावस्या पर लक्ष्मीनारायण दरबार में सजी विशेष झांकी, आज से 60 दिनों तक भक्तों को मिलेगी विशेष प्रसादी

भीलवाड़ा । वस्त्र नगरी के हृदय स्थल भोपालगंज स्थित प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आज मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। शुक्रवार को आयोजित इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान के तहत भगवान लक्ष्मीनारायण का मनोहारी और भव्य श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शनों के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। अमावस्या के इस विशेष अवसर के साथ ही मंदिर में आगामी दो माह तक चलने वाले विशेष धार्मिक सेवा प्रकल्पों का भी विधिवत शुभारंभ हो गया है।
मंदिर ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पौष और माघ मास की कड़ाके की ठंड को देखते हुए ठाकुर जी की सेवा का विशेष क्रम शुरू किया गया है। भक्तों के विशेष सहयोग से इन दोनों महीनों में भगवान का प्रतिदिन नूतन और भव्य श्रृंगार किया जाएगा, जो दर्शनार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। सेवा और भक्ति के इस क्रम में 'प्रसाद' का विशेष महत्व रखा गया है। अग्रवाल ने बताया कि अमावस्या से शुरू हुए इस अभियान के तहत प्रतिदिन भगवान को शुद्ध घी से निर्मित खीरान और नमकीन चावल का भोग लगाया जा रहा है। मंदिर में पूजा-अर्चना और विशेष आरती के पश्चात यह महाप्रसाद मंदिर आने वाले सभी दर्शनार्थियों और राहगीरों को वितरित किया गया। यह वितरण कार्य अब आगामी दो माह तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा। सर्द सुबह और धुंध के बीच मंदिर में गूंजने वाले भजनों और महाप्रसाद की खुशबू ने श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया है। ट्रस्ट ने सभी धर्मप्रेमियों से आगामी दिनों में भी दर्शनों का लाभ उठाने और इस पुनीत सेवा कार्य में सहभागी बनने की अपील की है।
