ग्राम पंचायत किशनगढ़ में विशेष ग्राम सभा आयोजित

शक्करगढ़ |ग्राम पंचायत किशनगढ़ में महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025–26 की प्रथम छःमाही (01 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025) के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
प्रशासक प्रतिनिधि नंदलाल मीना ने बताया कि योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण दिनांक 15 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित है। ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, योजनाओं के तहत कराए गए कार्यों की समीक्षा, भुगतान की स्थिति, कार्यस्थलों की व्यवस्थाएं एवं लाभार्थियों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्राम सभा के दौरान योजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा आमजन की सहभागिता को सशक्त बनाने को लेकर ग्रामीणों से सुझाव प्राप्त किए गए। साथ ही सामाजिक अंकेक्षण को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई
ग्राम सभा शांतिपूर्ण एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जीतराम चौधरी, प्रशासक पिंकी देवी मीना, बीआरपी चंदा मीना, वीआरपी अनंदी लाल कुम्हार, कनिष्ठ लिपिक रमेश खाती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
