गठीलाखेड़ा में खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पीने से छात्रा की मौत, परिवार में मातम

भीलवाड़ा पुनीत जैन । पुर थाना क्षेत्र के गठीलाखेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा ने खांसी की दवा समझकर भूलवश कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
पुर थाने के हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध ने बताया कि गठीलाखेड़ा निवासी हेमलता पुत्री लक्ष्मण लाल भील उम्र 17 वर्ष को शनिवार को खांसी की शिकायत थी। शाम करीब चार बजे उसने घर में रखी एक छोटी बोतल में मौजूद कीटनाशक दवा को खांसी की दवा समझकर पी लिया। दवा पीने के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजन तुरंत हेमलता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।
रविवार सुबह करीब 11 बजे पुर थाना पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अचानक हुई इस घटना से मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
