सफलता की कहानी, ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप में आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन

सफलता की कहानी, ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप में आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन
X


भीलवाडा, । ग्रामीण सेवा शिविर-फॉलोअप शिविर भू.अ.नि. वृत्त मुख्यालय अरवड में शिविर प्रभारी तहसीलदार फूलियाकलां श्री रामदेव धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान ग्राम कोठिया निवासी प्रार्थीगण कुतुबद्दीन पुत्र मांगीलाल जाति नीलगर, शरीफ मोहम्मद पुत्र बाबूदीन् जाति मंसूरी एवं हनीफ पुत्र बाबूदीन जाति मंसूरी ने ग्राम कोठिया स्थित अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा सं0 5381/2584 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर में तहसीलदार फूलियाकलां के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

तहसीलदार फूलियाकलां के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा भी तत्परता से प्रार्थीयों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी किये जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षो पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया।

इस प्रकार सहमति से खाता विभाजन हो जाने से प्रार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार तथा पूरे प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस प्रकार यह शिविर ग्रामीण कृषकों को उनके अधिकार दिलाने में सफल हुआ तथा यह केम्प उसके लिए वरदान साबित हुआ।

Next Story