सांवरिया सेठ के दरबार में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, मौनी अमावस्या पर सजेगा दरबार

भीलवाड़ा। शहर के निकटवर्ती नोगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में रविवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में आयोजित होने वाले इस धार्मिक उत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। ट्रस्ट मंत्री श्रवण सेन ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ ठाकुर जी के विशेष दुग्धाभिषेक के साथ होगा। मनीष बहेड़िया एवं बालचंद काबरा सविधि मंत्रोच्चार के बीच सांवरिया सेठ का अभिषेक करेंगे। इसके पश्चात भगवान का मनमोहक और अलौकिक शृंगार किया जाएगा, जो भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। भक्ति रस की सरिता बहेगी, जिसमें सत्यम गुंजन भजन पार्टी के कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर पांडाल को धर्ममय करेंगे। ट्रस्ट द्वारा मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है।
सचिव कैलाश डाड ने बताया कि अमावस्या के चलते मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है और रविवार को अलसुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।
