स्विफ्ट कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर कस्बे के समीप कालिरड़िया चौराहे के पास शनिवार रात्रि को स्विफ्ट कार ने आगे चल रहे छोटे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक घायल हो गया, घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि कालिरडिया चौराहे के पास शनिवार रात्रि को बिगोद की तरह जा रही स्विफ्ट कार ने आगे चल रहे छोटे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक इकबाल लोहार पिता जब्बर लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी बीगोद घायल हो गया, घायल को 108 एंबुलेंस के मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, वही दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी लाकर खड़ा करवाया ।।
