गांगलास में लाखों की चोरी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मोड़ का निंबाहेड़ा सुरेश | भीलवाड़ा जिले के शम्भुगढ़ थाना क्षेत्र के गांगलास गांव में हुई लाखों की चोरी की वारदात के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने गांगलास गांव में एक दुकान व घर को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से करीब 5 हजार रुपये नकद, दो जोड़ी जूते, एक घड़ी, एक गुल्लक सहित घरेलू सामान चुरा लिया। वहीं, चोरी के दौरान एक ग्रामीण द्वारा विरोध करने पर चोरों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और उसके गले से सोने की मादलिया तथा कानों से सोने की मुरकियां लूटकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चोर वारदात के समय घर के सभी कमरों को बाहर से बंद कर गए थे। उन्होंने घर व दुकान के दरवाजों के ताले तोड़कर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर भी तोड़ दिया। इसके बाद चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद शम्भुगढ़ पुलिस न तो चोरों की पहचान कर पाई है और न ही किसी प्रकार की बरामदगी हो सकी है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग की है। चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता नजर आ रहा है।
