भीलवाड़ा में तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा 7 जनवरी से

भीलवाड़ा में तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा 7 जनवरी से
X

भीलवाड़ा -शहर के कोटा रोड, अहिंसा सर्किल स्थित गायत्री माता मंदिर एवं सीताराम सेवा आश्रम में 1008 जय राम दास महाराज के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय संगीतमय ’नानी बाई का मायरा’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।

सत्संग मंच संचालक कवि रामनिवास रोनीराज ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक आयोजन में प्रख्यात कथा वाचक संत रज प्रहलाद ’मुस्कान’ अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराएंगे। यह आयोजन 07 जनवरी (बुधवार) से शुरू होकर 09 जनवरी तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ 07 जनवरी, बुधवार को प्रातः 9.00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह यात्रा श्री रामेश्वर महादेव एवं पूगता बालाजी मंदिर (शिवनगर) से प्रारंभ होकर तिलक नगर होते हुए कथा स्थल (गायत्री माता मंदिर) पहुंचेगी। इसके पश्चात, दोपहर ठीक 1.00 बजे से प्रथम दिवस की कथा शुरू होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा।

सत्संग कमेटी ने धर्मनगरी भीलवाड़ा के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण करें और पुण्य के सहभागी बनकर अपना जीवन धन्य करें।

Tags

Next Story