भीलवाड़ा में 12-14 फरवरी को तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर, निःशुल्क कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध

भीलवाड़ा | नर सेवा ही नारायण सेवा के संकल्प के साथ भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा शहर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक बड़ा सेवा कार्य किया जा रहा है। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सौजन्य व काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति के सदस्यों के सहयोग से परिषद के संरक्षक रामेश्वर काबरा के सुपुत्र मनीष काबरा की पुण्य स्मृति में आगामी 12 से 14 फरवरी 2026 तक काशीपुरी, वकील कॉलोनी स्थित माहेश्वरी भवन (रामधाम के पीछे) में तीन दिवसीय विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन होगा। शिविर संयोजक गिरीश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मानवीय पहल के तहत दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम पैर, कोहनी तक के कृत्रिम हाथ, ट्राई साइकिल, बैशाखियां, छड़ी, वाकर, श्रवण यंत्र एवं केलीपर्स का निर्माण कर वितरण किया जाएगा। संस्था के क्षेत्रीय संरक्षक रामेश्वर काबरा व गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि शिविर को लेकर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू व जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से तैयारियां जोरों पर हैं और पंचायत स्तर पर भी सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें। शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से एक करोड रुपए करीब खर्च किए जाएंगे। शिविर में इस वर्ष करीब 2000 दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
सुबह 9 बजे पहुंचना होगा अनिवार्य
परिषद ने अपील की है कि पंचायत क्षेत्रों के सभी चिन्हित दिव्यांगजन शिविर के पहले दिन यानी 12 फरवरी को सुबह 9:00 बजे तक आयोजन स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचें। शिविर में विशेषज्ञों की टीम मौके पर ही कृत्रिम अंगों का नाप लेकर उन्हें तैयार करेगी।
दस्तावेज साथ लाना न भूलें
लाभार्थियों को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के साथ 6 पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो आर्थिक अभाव के कारण उपकरण नहीं खरीद पा रहे हैं। शिविर को लेकर विभिन्न प्रकार की समितियों का भी गठन किया जा रहा है।
