भीलवाड़ा के आजाद नगर में झुका बिजली का खंभा बना खतरा, विभाग की लापरवाही उजागर

भीलवाड़ा। शहर की सघन बस्ती आजाद नगर, वार्ड नंबर 19 में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। क्षेत्र में लगा एक बिजली का खंभा खतरनाक तरीके से झुक गया है, जो स्थानीय निवासियों के लिए सफेद हाथी नहीं बल्कि मौत का जाल बन चुका है। घनी आबादी वाले इस इलाके में यह खंभा किसी भी समय गिर सकता है, जिससे बड़े जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय निवासी गोपी लाल सेन, गिरिराज गहलोत और देवी लाल गुर्जर ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
वार्डवासियों का कहना है कि खंभे के झुकने से बिजली के तारों में अत्यधिक खिंचाव आ गया है, जिससे कभी भी शॉर्ट सर्किट होने या तार टूटने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के जागरूक नागरिक भेरू लाल सेन, हरि लाल सेन और बिहारी लाल ने बताया कि यह गली मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है, जहां दिनभर बच्चों और राहगीरों की आवाजाही बनी रहती है। झुके हुए खंभे के कारण लोग नीचे से गुजरने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस खंभे को सीधा नहीं किया गया या इसे बदला नहीं गया, तो किसी भी अप्रिय घटना की पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन और अजमेर विद्युत वितरण निगम के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत तकनीकी टीम भेजी जाए और समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
