चंवरा के हनुमानजी मन्दिर पर शिवर में कुल 147 यूनिट रक्त संग्रहित

गेंदलिया । -टीम जीवनदाता भीलवाड़ा एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से चवरा का बालाजी सुरास बड़लियास में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के युवाओं के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा एक रक्त विरांगना रेणु धाकड़ ने भी रक्तदान किया जिसमे टीम भीलवाड़ा ब्लड बैंक भीलवाड़ा की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिवर में कुल 147 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। टीम जीवनदाता रक्तदान के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है टीम जीवनदान पिछले 9 साल से रक्तदान में एक अग्रणी संस्था रही है जो क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही है। टीम जीवनदाता भीलवाड़ा क्षेत्र में कई रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुकी है और कई बार आपातकाल स्थिति में भी भीलवाड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान करवा चुकी है । टीम जीवनदाता का उद्देश्य रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को मिटा कर यूवाओ को जागरूक करना है ।
