RSWML में डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय आधार शिविर का आयोजन

X
By - मदन लाल वैष्णव |11 Dec 2025 11:57 AM IST
भीलवाड़ा। भारतीय डाक विभाग द्वारा खारीग्राम, गुलाबपुरा स्थित RSWML परिसर में दो दिवसीय आधार शिविर का सफल आयोजन किया गया।
डाक निरीक्षक संतोष लवानिया ने बताया कि शिविर के दौरान संस्था में कार्यरत एवं निवासरत कर्मचारियों, अधिकारियों तथा उनके परिजनों के आधार पंजीकरण, नवीनीकरण और अद्यतन से संबंधित कार्य संपन्न किए गए।
शिविर में आए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को डाक विभाग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी बचत योजनाओं — जैसे बचत खाता, आवर्ती जमा, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना — सहित डाक जीवन बीमा (PLI) की जानकारी भी प्रदान की गई।
डाक विभाग की ओर से कय्यूम अली रंगरेज, आधार ऑपरेटर दिनेश कुमावत, जितेंद्र चौधरी व केदार मल बलाई की उपस्थिति रही।
Tags
Next Story
