दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित,30 किसानों ने तिलहन मिशन की तकनीकें सीखीं

दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित,30 किसानों ने तिलहन मिशन की तकनीकें सीखीं
X

शक्करगढ़ राष्ट्रीय तिलहन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकरा के खेड़ा बड़ माताजी परिसर में दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत क्षेत्र के 30 किसानों ने भाग लिया किसानों को तिलहन मिशन के उद्देश्यों, तिलहन फसलों के उत्पादन बढ़ाने के उपायों तथा आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई।

विशेषज्ञों ने तिलहन फसलों में लगने वाले कीट एवं व्याधियों की पहचान और नियंत्रण के तरीकों पर भी विस्तार से मार्गदर्शन दिया।

प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी की जांच, उर्वरक प्रबंधन, जल संरक्षण आधारित खेती तथा तिलहन फसल चक्र के महत्व को समझाया गया।

किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी शक्करगढ़ अमित कुमार जागेटिया ,

कृषि पर्यवेक्षक बाकरा मस्तराम मीणा, कृषि पर्यवेक्षक शक्करगढ़ अंजली मीणा, कृषि पर्यवेक्षक बरोदा राजेश कुमार मीणा ने फसल उत्पादन तकनीकों पर जानकारी साझा की

साथ ही कृषि पर्यवेक्षक टीटोडा जागीर प्रियंका मीणा और कृषि पर्यवेक्षक बेइ सोना मीणा ने फसल सुरक्षा व रोग नियंत्रण पर चर्चा की।

पूर्व सहायक कृषि अधिकारी मदन लाल ने किसानों को जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और खेत में रासायनिक उपयोग कम करने के लाभ बताए।

उन्होंने विभागीय योजनाओं का व्यापक लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

किसानों ने इस ज्ञान को खेत में अपनाकर उत्पादन बढ़ाने का संकल्प लिया।

Tags

Next Story