भीलवाड़ा में एक अनोखी पहल: तीसरी संतान होने पर दंपती को मिलेगी 50 हजार की एफडी

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर ने एक अनोखा फैसला किया है, जो न केवल माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ावा देने में मदद करेगा, बल्कि दंपतियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगा। इस फैसले के तहत, यदि किसी दंपती को तीसरी संतान होती है, तो उन्हें 50 हजार रुपए की एफडी दी जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ावा देना है, जो कि एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष रामकुमार भूतडा के निर्देश पर, गुरुवार को भीलवाड़ा में शाम की सब्जी मंडी स्थित इन्द्रप्रस्थ टॉवर में तीसरी संतान होने पर सात परिवारों को 50-50 हजार रुपए की एफडी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महासभा कार्यसमिति सदस्य कैलाश कोठारी, पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड़, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, पुष्कर सेवा सदन कार्यकारणी सदस्य सुरेश कचौलिया, संजय जागेटिया, विशेष आमंत्रित सदस्य रमेश राठी, मनोहरलाल अजमेरा, कृष्णगोपाल सोडानी, लक्ष्मीनारायण काबरा, अशोक चेचाणी, पंकज पोरवाल सहित कई समाजजन उपस्थित रहे। पुष्कर सेवा सदन उपाध्यक्ष अनिल बांगड ने बताया कि यह फैसला सदन की वार्षिक साधारण सभा में किया गया था।
यह पहल न केवल माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ावा देने में मदद करेगी, बल्कि दंपतियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगी। 50 हजार रुपए की एफडी दंपतियों को उनकी तीसरी संतान के भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश प्रदान करेगी, जो कि उनके बच्चे के शिक्षा और विकास में मदद करेगी।
यह पहल एक अनोखी और सराहनीय पहल है, जो न केवल माहेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ावा देने में मदद करेगी, बल्कि दंपतियों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होगी। हमें उम्मीद है कि यह पहल अन्य समाजों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनेगी और वे भी अपने समाज की घटती जनसंख्या को बढ़ावा देने के लिए ऐसी पहल करेंगे।