आजाद नगर में मतदाता पंजीकरण अभियान का आयोजन, घर-घर जाकर भरे गए फॉर्म

X
By - vijay |10 Jan 2026 2:37 PM IST
भीलवाड़ा,वार्ड 22 स्थित आजाद नगर में अम्बेश हॉस्पिटल के सामने वाली बस्ती में आज एक महत्वपूर्ण मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया अभियान के तहत प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री धनपत जी और सह-प्रभारी दिनेश सेन ने संयुक्त रूप से घर-घर दस्तक दी इस दौरान टीम ने मतदाता सूची (SIR) से छूटे हुए नागरिकों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए युवाओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भरवाए टीम ने लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया समझाई और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी चुनावों में हर पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके
Tags
Next Story
