रामदेव मंदिर से कुरातिया सांवलिया जी तक निकलेगी पैदल यात्रा

रामदेव मंदिर से कुरातिया सांवलिया जी तक निकलेगी पैदल यात्रा
X

गंगरार- रामदेव मंदिर से कुरातिया सांवलिया जी तक निकलेगी पैदल यात्रा, शिक्षा और आस्था का अद्भुत संगम बनेगा,एम-2 नि:शुल्क शिक्षण अभियान द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पैदल यात्रा बोलमां का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा दिनांक 24 जुलाई 2025 , गुरुवार हरियाली अमावस्या को सुबह 7:04 बजे रामदेव मंदिर प्रांगण,गंगरार से शुरू होकर कुरातिया स्थित सांवलिया जी मंदिर तक पहुंचेगी। यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ शिक्षा की ज्योति जलाने का माध्यम भी बनेगी। संभवतः पहली बार व एकमात्र रैली ऐसी होगी जब शिक्षा के संदेश को लेकर श्रद्धालु पैदल चलेंगे और समाज को यह बताएंगे कि मंदिर की सीढ़ियां अब ज्ञान की डगर से होकर चढ़ेंगी। एम-टू के स्थापक मनोज मीना का मानना है कि यह पहल न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी, बल्कि ग्रामीण अंचलों तक शिक्षा की नई अलख जगाएगी।

एम-टू की यह पदयात्रा आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई चेतना और दिशा देने वाली मिसाल बनेगी।

Tags

Next Story