तेजा दशमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, तेजाजी मंदिर में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत
भीलवाड़ा (हलचल)। तेजा दशमी का पर्व जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। तेजाजी महाराज के भक्तों ने आज व्रत-उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। भक्तों ने तेजाजी को चूरमा, नारियल, धूप, अगरबत्ती आदि अर्पित किए। सुबह मंदिर में विधिवत रूप से तेजाजी को ध्वजा चढ़ाई गई। तीन दिन तक यह आयोजन मेले के रूप में मनाया जाएगा।
शहर के तेजाजी चौक स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में तीन दिवसीय मेले की आज से विधिवत शुरुआत हुई। पहले दिन ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होने पहुंचे, वहीं दूसरे दिन शहरवासियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बेरिकेडिंग की गई है। भीड़ और मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वाहन पार्किंग की व्यवस्था मंदिर परिसर से दूर निर्धारित स्थान पर की गई है।
मंदिर के पुजारी बालू राम जाट ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी तेजाजी को झंडा चढ़ाया गया। सुबह से ही मंदिर में पूजा-पाठ और ध्यान जारी है। शहर के साथ ही आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक महत्व का है और यहां जहरीले जीव-जंतुओं के काटने पर धागा बांधने की परंपरा है, जिससे विष का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
तेजा दशमी के इस पावन अवसर पर आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मेले में डोलर, चकरी व घरेलू सामग्री की कई दुकानें लगी हुई है जहां लोग खरीददारी में जुटे हुुए है।
