महिला ने ज्‍यादा खाई दवा, युवती ने पिया फिनाईल सहित चार लोगों की बिगड़ी हालत

भीलवाड़ा। शहर में एक महिला ने अध‍िक मात्रा शुगर और बीपी दवा का सेवन कर ल‍िया जबकि आठ वर्षीय बालिका ने घर पर फिनाईल पी लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई जबकि जहरीली वस्तु सेवन से एक युवती की अचानक घर पर एक युवक की भी तबियत खराब हो गई। चारों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।

अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले पप्पूलाल खटीक की 42 वर्षीय पुष्पा ने अत्यधिक मात्रा में शुगर और बीपी दवा का सेवन कर लिया जबकि सांगानेरी गेट निवासी भगवती लाल खटीक की आठ वर्षीय पुत्री नंदिनी ने घर पर फिनाईल का सेवन कर लिया। वहीं बीगोद कस्बे के रहने वाले रामेश्वर लाल बैरवा की पन्द्रह वर्षीय पुत्री पूजा ने किसी बात से आहत होकर घर पर ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जबकि बापूनगर निवासी विजय सिंह धाकड़ के चौबीस वर्षीय पुत्र रविन्द्र की भी अचानक तबियत बिगड़ गई । चारों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags

Next Story