बनास नदी पुलिया के नीचे महिला की चेहरा जली हुई लाश मिली

X

भीलवाड़ा । चित्तौडग़ढ़ रोड पर बनास नदी की पुलिया के नीचे शनिवार को एक महिला की जली हुई लाश मिली है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। संभावना है कि हत्या करके महिला की लाश जलाई गई है।


लोगो की भीड़ और पुलिस की जांच टीम




हमीरगढ़ थानान्तर्गत भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ मार्ग पर बनास नदी की पुलिया के नीचे बीच में आज एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिली है। इस घटना की जानकारी मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मृतका कहां की है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है।

बनास नदी की पुलिया के नीचे मिली चेहरा जली महिला की लाश , फोटो राजा राम वैष्णव



उप पुलिस अधीक्षक श्यामसुंंदर विश्नोई ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 40 वर्ष के आस पास है और उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा पूरी तरह जला दिया गया है। कपड़े भी जले हुए है ।

Tags

Next Story