रीको ग्रोथ सेंटर में फैक्ट्री में श्रमिक की करंट लगने से मौत
भीलवाड़ा पुनीत चपलोत जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रीको ग्रोथ सेंटर में रविवार शाम को एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपक सिंह (23) पुत्र जोरावर सिंह चुंडावत, निवासी राजपूत मोहल्ला दरी के रूप में हुई है। दीपक सिंह रीको ग्रोथ सेंटर स्थित साईंसाखी ऑर्गेनिक मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कार्य करता था। रविवार शाम को वह फैक्ट्री में आरओ प्लांट पर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया और इस बात को लेकर गांव वालों का कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों का धरना प्रदर्शन जारी हे जिस में सभी का मानना हे कि कंपनी की लफ़रवाही से यक्ति दीपक सिंह की मौत हुई हे इस पर समाज सेवी हितेश चौबे ने बताया कि यह मांग पूरी नहीं करते हे तो हम सभी गांव वाले मिलकर आगे तक जाएंगे मुआवजा देना पड़ेगा माहौल को देखते हुए कंपनी के मालिक ने हमीरगढ़ थाने को सूचना दी और थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचकर आक्रोशित जनता को संभाला और सभी को आश्वस्त किया जिस में गांव के ओर स्थानीय लोग मौजूद रहे|
