भाकलिया में बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन

भाकलिया में बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा पुनीत | जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के भाकलिया गांव में बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत के बाद आक्रोश फैल गया। मुआवजे सहित विभिन्न मांगों को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश बैरवा पिता जमना लाल बैरवा उम्र 25 वर्ष निवासी भाकलिया रविवार को बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बजरी से भरे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर उदयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को परिजन और ग्रामीण मोर्चरी पर एकत्रित हो गए और मुआवजा देने, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा गांव में बजरी परिवहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास लगातार हो रहे बजरी परिवहन से हादसों का खतरा बना रहता है और पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

घटना और प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश कर मामले के समाधान का आश्वासन दिया।

सड़क हादसों और ग्रामीण क्षेत्रों की हर बड़ी छोटी घटना से जुड़े रहने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, और ऐसी खबरें भेजें 9829041455 पर

Next Story