मालगाड़ी की चपेट में आये युवक की मौत, अल सुबह मजदूरी पर जाते समय हुआ हादसा

X
By - bhilwara halchal |18 Aug 2024 8:31 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार अल सुबह हुआ।
मांडलगढ़ थाने के दीवान जलील मोहम्मद ने बताया कि रामपुरिया निवासी ओमप्रकाश 24 पुत्र पन्ना मीणा ट्रैक्टर चालक था, जो सुबह 5 बजे करीब ट्रैक्टर पर जाने के लिए पैदल ही मांडलगढ़ के लिए रवाना हुआ। भारजी का खेड़ा पुलिया के नीचे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान वह कोटा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
