सिर पर लगी हुई मेहंदी को धोकर सोया युवक, साइलेंट अटैक से हुई मौत

सिर पर लगी हुई मेहंदी को धोकर सोया युवक, साइलेंट अटैक से हुई मौत
X

बिजौलियाँ (दीपक राठौर) । कस्बे के इंदिरा कॉलोनी निवासी दुर्गा शंकर कोली (50) की साइलेंट अटैक से मौत हो गई । मृतक की भतीजी ने बताया कि उसके चाचा दुर्गा लाल ने सवेरे आठ बजे खाना बनाकर खाया उसके बाद 10 बजे धूप में खाट लगाकर सोया और तकरीबन १२ बजे सिर में मेहंदी लगाकर उसे धोकर वापस सो गया । इस दौरान दुर्गा लाल के सीने और सिर में जोरदार दर्द हुआ। इस दौरान परिवार जनों द्वारा कंपाउंडर को बुलाकर दिखाया गया तब तक देर हो चुकी थी ।

गौरतलब है कि‍ मृतक दुर्गा शंकर की लगभग 23 वर्षीय बेटी की बीमारी के चलते 2 महीने पहले कोटा मे मौत हुई थी। मृतक की पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री कोटा में रहते हैं । वही दुर्गा लाल अधिकांश समय बिजोलिया में ही रहता था ।

Tags

Next Story