आपसी विवाद में युवती के पिता पर ताबड़तोड़ हमला, गंभीर चोटें
भीलवाड़ा। लापिया निवासी 20 वर्षीय खुशी जाट ने पुलिस थाना बनेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता हरफूल जाट पर 24 दिसंबर 2025 को शाम करीब 8 बजे कुछ व्यक्तियों ने हमला किया। घटना के अनुसार, हरफूल जाट खेत से घर लौट रहे थे, तभी घर के बाहर उन्हें सांवरमल, कालू, दिलखुश, गणमत और 6-7 अन्य लोगों ने जमीन पर पटक दिया और लाठियों व सरियों से हमला किया।
घटना के दौरान खुशी जाट व उनकी माता इंद्रा भी मौके पर पहुंची। रामकिशन पिता उदा जाट ने भी बीच-बचाव किया। हमलावर समझकर चले गए कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद पीड़ित को रास्ते में रोककर गंभीर मारपीट की गई, जिससे हरफूल जाट के हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और कुछ हड्डियां टूट गईं।
पीड़ित को उनके परिवार के सदस्यों दिनेश और सुरेश जाट ने एक निजी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
खुशी जाट ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मजमून रिपोर्ट में अपराध धारा 189(2), 190, 191(2), 109(1), 126(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना बनेड़ा के एसएचओ बछराज चौधरी ने बताया कि एफआईआर सीसीटीएनएस प्रणाली से प्रविष्ट कर दी गई है और मामले की अनुसंधान प्रक्रिया जारी है।
