ब्याज माफियाओं के आतंक से युवक ने की आत्महत्या, कलचुरी समाज का कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा। Žब्‍याज माफियाओं के आतंक से त्रस्त होकर एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सर्ववर्गीय कलचुरी समाज ने कलेक्‍€ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा।

समाज ने मृतक देवेंद्र जायसवाल को न्याय दिलाने और आरोपी Žब्‍याज माफियाओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।समाज द्वारा प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि उनके समाज के युवक देवेंद्र जायसवाल ने बीते 20 जून 2025 को ब्‍Žयाज माफियाओं की लगातार प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इस हृदय विदारक घटना के संबंध में प्रतापनगर थाने में एफआईआर संख्या 0339 (दिनांक 25 जून 2025) दर्ज की गई है।

ज्ञापन में मुख्य आरोपी के रूप में अभिषेक शर्मा और गोपाल जाट का नाम विशेष रूप से उजागर किया गया है।

समाज ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद ये दोनों आरोपी आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है और देवेंद्र का पीडि़त परिवार न्याय की आस में अत्यंत पीड़ा से गुजर रहा है। समाज ने जिला प्रशासन से दोनों मुख्य आरोपियों अभिषेक शर्मा और गोपाल जाट की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, प्रकरण की त्वरित जांच कर न्यायिक प्रक्रिया को गति दी जाए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें हर संभव आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाए। कले€क्‍ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान समाज के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाकर अपनी मांगों को बुलंद किया।

समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने प्रशासन से इस गंभीर मामले को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने और भीलवाड़ा को Žब्‍याज माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने की अपील की।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में समाज के लक्ष्मी लाल जायसवाल, जगजीवन जायसवाल, लोकेश सुवालका, कैलाश सुवालका ( सांगानेर )जसराज मेवाड़ा, गौरव टांक, बसंती लाल, दीपक जायसवाल ( अरनिया पंथ), सुशील सुवालका, भारत सुवालका,राकेश जायसवाल, कांति लाल जायसवाल व अनेक समाजजन उपस्थित थे ।

Tags

Next Story