संत स्वरूप मुनि म.सा.एवम साध्वी डा.लता के सानिध्य में होगी दीक्षा

संत स्वरूप मुनि म.सा.एवम साध्वी डा.लता के सानिध्य में होगी दीक्षा
X

आसींद | वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, आसींद के तत्वाधान में आगामी 9 जून रविवार को मुमुक्ष प्रकाश चंद कोटडिया(जैन) महावीर भवन आसींद में प्राज्ञ संघ शिरोमणी प्रवर्तक पन्नालाल म.सा. की परंपरा के स्वरूप मुनि के सानिध्य में एवम प्रवर्तनी डा. दर्शनलता म.सा. के मुखारबिंद से जैन दीक्षा अंगीकार करेंगे।

मुमुक्ष प्रकाश चंद 22 वर्ष तक संतो की सेवा में बने रहे तत्पश्चात स्वरूप मुनि की वैराग्य भरी वाणी सुनकर मुमुक्ष भाई के अंतर मन में संयम रूपी बीज अंकुरित हुआ और उन्होंने संयम जीवन अंगीकार करने का निश्चय किया। 6 वर्ष से उनकी संयम लेने की भावना बनी हुई थी। मुमुक्ष के पिता शेषमल एवम माता स्वर्गीय श्री मति मग्गी बाई के सानिध्य में आपका बचपन बीता और आपने सेकेंडरी तक शिक्षा महाराष्ट्र के नंदूरवार जिले के शाहदा ग्राम में प्राप्त की। अशोक मुनि म.सा. के सानिध्य में 17 वर्ष एवम सेवंत मुनि म.सा. की 5 वर्ष तक सेवा की। पिछले 6 माह से वैराग्य काल में रह रहे है। मुमुक्ष भाई ने 9 मासखमन की कठोर तपस्या कर रखी है।

दीक्षा समारोह को लेकर स्थानीय श्रावक श्राविकाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। 5 दिवसीय कार्यक्रम 5 जून से प्रारंभ हो जायेगे प्रथम दिन रात्रि भोजन के त्याग से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। साध्वी डा.दर्शन लता, डा. चारित्र लता, कीर्तिलता, कल्पलता, रिझुलता, प्राज्ञलता के सानिध्य में अनेक कार्यक्रम इन 5 दिवसों में आयोजित किए जाएंगे। स्वरूप मुनि म.सा. अभी आनंद भवन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। दीक्षा समारोह में आस पास के क्षेत्र के हजारों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित होंगे जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां संघ ने शुरू कर दी है। संघ अध्यक्ष चंद्र सिंह चौधरी ने सभी से दीक्षा महोत्सव में भाग लेने का आह्वान किया है।

Next Story