गांगलास में रोड लाइट बंद, रात में अंधेरा होने से कस्बेवासी परेशान

गांगलास में रोड लाइट बंद, रात में अंधेरा होने से कस्बेवासी परेशान
X

आसींद, गांगलास (शिवराज शर्मा) कस्बे के गांगलास में मुख्य मार्गों, गली-मोहल्लों एवं चौराहों पर रोड लाइट बंद होने के कारण रात के समय अंधेरा रहने से ग्राम वासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सूर्य अस्त होने के साथ ही मुख्य मार्गों व चौराहे पर अंधेरा पसर जाता है। साथ ही यहां क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका भी बढ़ जाती है।

तहसील के गांगलास में हर गली मोहल्ले में रोड लाईट लगाई गई थी, ताकि रात के समय राहगीरों, वाहन चालकों को सुविधा मिल सके। 10 दिन से कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगी रोड लाइट बंद पड़ी है। जिसके कारण रात के समय अंधेरा रहता है। हालांकि रात 9-10 बजे तक आसपास दुकानें खुली होने से कुछ रोशनी रहती है, लेकिन दुकानें बंद होने एवं बाजार में सन्नाटा होने के बाद अंधेरे के चलते आमजन को परेशानी से रूबरू होना पड़ता है। इसी गांगलास में लगाई गई रोड लाइट लगभग 10 दिन से बंद पड़ी है।

Next Story