ईरास एवं गांगलास पंचायतो के गांवों में नहीं मिल रहा चंबल का पानी

X

बेरा (भेरुलाल गुर्जर) आसींद उपखंड क्षेत्र के ईरास ग्राम पंचायत व गांगलास ग्राम पंचायत के करियाला, भीलो का खेड़ा,खारड़ा, गांगलास, के गांवों में ग्राम वासियों को पिछले 5 दिनों से चंबल का पानी नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण मनीष कुमार सुवालका ने बताया कि 5 दिनों से चंबल लाइन से एक मटका भी पानी नहीं आया है। रोजाना पानी का इंतजार करते-करते शाम हो जाती हैं लेकिन पंप चालक ने दुसरे व्यक्ति को कह रखा है कि तुम पानी दे देना लेकिन वह समय पर पानी नहीं दे पा रहा है। यह बात चंबल के अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। ईरास ग्राम पंचायत एवं गांगलास ग्राम पंचायत के सभी गांवो में ग्रामीणों को चबल का पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन चंबल पंप चालकों की वजह से समय पर पाइपलाइन का वॉल नहीं खोलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है जिसके कारण लोग परेशान होकर दूरदराज से पीने का पानी लाने पर मजबूर हैं। चंबल लाइन से गायों के लिए पानी की पो भरते हैं जो कि 5 दिनों से खाली पड़ी है लेकिन नहीं तो जनप्रतिनिधि व न ही अधिकारी सुन रहे हैं। ग्रामीण बार-बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं फिर भी समस्या जस की तस बनी है।

Next Story