मोतीपुर गांव के लोगो का प्रदर्शन, अंटाली में शामिल करने का जताया विरोध

X
By - मदन लाल वैष्णव |18 Jun 2024 2:28 PM IST
आसींद (मंजूर)। आसींद उपखंड कार्यालय पर आज ग्राम पंचायत मोतीपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण आसींद उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत को राज्य के सीएम और राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और बताया कि हमारी ग्राम पंचायत मोतीपुर को नव गठित तहसील अंटाली में शामिल किया हैं जिसके चलते हमारा विरोध है । नव गठित तहसील में शामिल करने के कारण न तो हमारी राजस्व संबंधित समस्याएं हल नहीं हो रही है और पिछले चार माह से रजिस्ट्री भी नही हो पा रही है । इनकीी आसीं है कि इन्हें आसींद तहसील में ही रखा जाए।
Next Story
