आम सभा में रैगर समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

आम सभा में रैगर समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा। शंभुगढ़ कस्बे के निकट जयनगर स्थित सगसजी महाराज की सराय मे रैगर समाज 70 गांव आम चौकला कमेटी एवम समस्त समाज द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।

कमेटी के सचिव रामदेव कासोटियां ने जानकारी देते हुए बताया कि आम सभा में कमेटी द्वारा वर्षभर खर्च के आय व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। कमेटी द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों,छात्र-छात्राओं एवं नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में 13 नवनियुक्त कर्मचारियों, 7 उत्कृष्ट खिलाडी एवं कक्षा 10 एवम 12 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 50 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में सभाध्यक्ष डाल चंद मुंडेतिया व पारसमल जाडोटीया को बनाया गया, कार्यकारणी अध्यक्ष रामलाल सुखरिया, कोषाध्यक्ष सुखदेव डडवाड़िया, सहयोजक भागीरथ हिंडोनियां उपाध्यक्ष चौथमल कासोटिया समेत 70 गांव क्षेत्र के सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।

Next Story