आधार सेंटर के मुख्य गेट पर फैला गंदा पानी, कीचड़ से निकलने पर मजबूर लोग

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Jun 2024 12:52 PM IST
आसींद (मंजूर) आसींद कस्बे में बीएसएनएल आफिस पर बनाए गए आधार सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है लेकिन मुख्य गेट पर विशाल नाले की सफाई नही होने के कारण लोगो को गंदे पानी से होकर आधार सेंटर में जाना पड़ रहा हैं देखा जाए तो बारिश का मौसम भी अब शुरू हो चुका है और थोड़ी सी बारिश होने पर यहा पर पानी भरने से तालाब का रूप सामने आ जाता हैं जिसके कारण इस मार्ग पर निकलने वाले वाहन चालकों से लेकर आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
Next Story
